Share this
NV News:- रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला जब वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भारत का पहला हस्तलिखित बजट पेश किया। यह बजट पूरी तरह 100 पन्नों का हस्तलिखित दस्तावेज है, जिसे स्वयं वित्त मंत्री ने अपने हाथों से लिखा है।
यह पहला मौका है जब किसी राज्य में कंप्यूटर-टाइप्ड बजट की जगह हस्तलिखित बजट प्रस्तुत किया गया है। इस अनोखी पहल के साथ ओपी चौधरी ने इतिहास रच दिया है।
गरीबों व महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा
छत्तीसगढ़ में गरीबों के लिए 18 लाख मकान बनेंगे। वहीं छत्तीसढ़ में नक्सल प्रभावितों के लिए 15 हजार आवास बनाए जाएंगे। आवास योजना के लिए 8 हजार 500 करोड़ रुपए का प्रावधान। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ बजट में महिलाओं पर फोकस, महतारी वंदन योजना के लिए 5 हजार 500 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
छत्तीसगढ़ में बनेगी फिल्म सिटी
ओपी चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में फिल्म सिटी बनेगी। इससे स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहन किया जाएगा। ओपी चौधरी ने कहा कि फूड पार्क के लिए 17 करोड़ का प्रावधान है। औद्योगिक क्षेत्र के स्थापना के लिए 23 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। उद्योग विभाग के बजट को पिछले साल की तुलना में इस साल दोगुना से अधिक करते हुए 14 से 20 करोड रुपए का प्रावधान किया है।
मुख्यमंत्री मोबाइल टावर योजना का प्रावधान
ओपी चौधरी ने कहा कि मोबाइल कनेक्टिविटी तकनीकी क्रांति की प्रेरक शक्ति है, लेकिन राज्य में ऐसे सुदूर क्षेत्र हैं, जहां आज भी दूरसंचार क्रांति से वंचित हैं। इस कमी को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर इस बजट में एक नई योजना का प्रावधान किया गया है। इस योजना का नाम मुख्यमंत्री मोबाइल टावर योजना होगा।
दिव्यांगों के लिए खास इंतजाम
दिव्यागों के लिये विशेष स्कूल के लिये पांच करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। महिलाओं के विकास पर फोकस करते हुए आठ लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के लिये 1500 करोड़ रुपये का प्रावधान और पीएम आवास योजना ग्रामीण का दायरा बढ़ाया गया है।