Share this
N.V. न्यूज़ बेमेतरा : कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भूमि आवंटित करने अनुविभागीय अधिकारी को देवादास चतुर्वेदी ने पत्र लिखा है. लेटर में ये उल्लेख है कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी व सांसद राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ प्रवास दिनांक 24. 25. 26 फरवरी को हुआ था जहां पर उनके द्वारा अपने उदबोधन मे अपने उम्र को 52 वर्ष बताया गया और निवेदन पूर्ववक यह स्वीकार किया गया कि मेरे उम्र 52 वर्ष हो गया मेरे पास अभी तक खुद का पक्का मकान नही है जहा पर मै निवास कर सकू ऐसा उसने अपने भाषण में कहा था।
अतः आप से आग्रह है कि नवागढ़ नगर पंचायत क्षेत्र अंर्तगत शासकीय भूमि सम्बलपुर रोड मे खसरा 659 नं, है जिससे उसके नाम पर 2.50 डीसमील जमीन आबंटित किया जाय जिससे केन्द्र सरकार का महत्व पूर्व योजना प्रधान मंत्री आवास का लाभ मिल सके सांसद राहुल गांधी जैसे गरीब का पक्का मकान मे रहने का सपना नरेन्द्र मोदी के पुरा हो सके।
छत्तीसगढ़ तो दानवीरों की भूमि है और जब श्री @RahulGandhi असहाय होकर कहते हैं कि मेरे पास खुद का घर नहीं है, तो छत्तीसगढ़ की संवेदनशील जनता उन्हें जमीन दान करने आगे आई है। pic.twitter.com/48RS1jXmkZ
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) March 11, 2023