Share this
NV News:- रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। प्रदेश में द्रोणिका और चक्रवाती परिसंचरण के चलते अगले पांच दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
मंगलवार को राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में बादल छाए रहने की संभावना है। दोपहर बाद कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी और गरज-चमक देखने को मिल सकती है। पिछले 24 घंटे में दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और तेज हवाएं दर्ज की गई हैं।
तापमान में गिरावट दर्ज
सोमवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान राजनांदगांव में 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान पेंड्रा रोड में 18.8 डिग्री रहा। रायपुर में अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1.7 डिग्री कम है।
कहां बन रहा है सिस्टम
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश और उसके आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर स्थित है। वहीं, एक द्रोणिका रेखा छत्तीसगढ़ होते हुए दक्षिण तटीय ओडिशा तक फैली हुई है। इसी सिस्टम के असर से प्रदेश में मौसम में यह बदलाव देखा जा रहा है।
उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में स्थिर तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिन अधिकतम तापमान में खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद पारे में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी संभव है। वहीं, दक्षिणी छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिन तापमान स्थिर बना रहेगा।
आज 15 अप्रैल को रायपुर सहित आसपास के जिलों में शाम के समय गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।