Bilaspur: युवती के स्वास्थ्य सुधार के लिए श्मशान घाट में तांत्रिक क्रिया करते 12 लोग हिरासत में..NV News

Share this

NV News: बिलासपुर। कोनी थाना क्षेत्र के निरतु गांव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां श्मशान घाट में तांत्रिक क्रिया करते हुए 12 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

जानकारी के अनुसार, यह समूह श्मशान घाट के पास एक पीपल के पेड़ के नीचे नींबू, मिर्च, सिंदूर और सब्बल जैसे तांत्रिक सामग्री के साथ अनुष्ठान कर रहा था। अनुष्ठान के दौरान चार महिलाएं और आठ पुरुष शामिल थे। पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह क्रिया एक युवती के स्वास्थ्य सुधार के लिए की जा रही थी।

स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए तांत्रिक गतिविधियों की दिशा में जांच कर रही है, साथ ही सभी आरोपियों की पृष्ठभूमि भी खंगाली जा रही है।

Share this