मौसम अलर्ट : छत्तीसगढ़ में हवाओं की दिशा में परिवर्तन, फिर बढ़ेगी कड़ाके की ठंडी, इन जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना – NV न्यूज़

रायपुर । छत्तीसगढ़ में हवाओं की दिशा में परिवर्तन हो गया है । उत्तर छत्तीसगढ़ में उत्तर – पूर्व तथा दक्षिण छत्तीसगढ़ में दक्षिण – पश्चिम से हवाओं का आगमन शुरू हो गया है । इसके कारण प्रदेश में 21 जनवरी से 23 जनवरी तक न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि होने की सम्भावना है । वहीं 22 जनवरी तक अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि होने की सम्भावना है ।

इसके बाद प्रदेश में बादल छाने और वर्षा का दौर प्रारंभ होने के कारण अधिकतम तापमान में सार्थक गिरावट होने की सम्भावना है । मौसम विभाग ने 21 जनवरी को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है । मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 22 जनवरी को शाम या रात्रि में सरगुजा संभाग और उससे लगे बिलासपुर संभाग के जिलों में एक – दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने की सम्भावना है । साथ ही गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की सम्भावना है ।

23 जनवरी को सरगुजा और बिलासपुर सम्भाग में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की सम्भावना है । एक – दो स्थानों में गरज – चमक के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है । दुर्ग और रायपुर संभाग के उत्तर में स्थित जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की सम्भावना है । दुर्ग और रायपुर संभाग के शेष भाग तथा बस्तर संभाग के उत्तरी भाग में एक – दो स्थानों पर गरज – चमक के साथ हल्की वर्षा होने की सम्भावना है । मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 24 जनवरी को सरगुजा और बस्तर संभाग तथा इनसे लगे जिलों में हल्की वर्षा हो सकती है ।