शराब फेक्ट्री से निकल रही अपशिष्ट व केमिकल युक्त पानी से हुआ कृषि भूमि बंजर और नदी के जल दूषित ,थमाया फेक्ट्री को नोटिय..NV न्यूज

Share this

NV News Mungeli मुंगेली liquor factory : शराब फेक्ट्री धूमा से निकलने वाली अपशिष्ट पदार्थों और केमिकल युक्त पानी से आसपास की कृषि भूमि के बंजर होने और नदी के जल दूषित होने पर कार्रवाई की गई है। पथरिया एसडीएम के द्वारा फेक्ट्री (liquor factory) को नोटिय थमाया गया है।

 

पथरिया विकासखंड के अंतर्गत

पथरिया विकासखंड के अंतर्गत ग्राम धूमा में शराब फेक्ट्री (liquor factory) है। इससे लगे कृषि भूमि फैक्ट्री से प्रभावित है। दूषित होने के कारण किसानों को कम पैदावार और कृषि भूमि बंजर होने की चिंता सताने लगी है। (liquor factory) शराब फेक्ट्री की केमिकल युक्त पानी सीधे नदी में जाने से मछली भी मारने लगे हैं। नदी में पानी के ऊपर केमिकल के कारण बदबू से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है वहीं पानी पशु पक्षी के पीने योग्य नहीं है। मामले में एसडीएम ने इसे गंभीरता से लिया है उन्होंने फेक्ट्री को नोटिस जारी कर लोागें की समस्याओं से अवगत कराया।

 

अधिकारियों से शिकायत कर गिनाई गई समस्या

ग्रामीणों ने इसे लेकर जिले के अधिकारियों से इस सम्बंध में लिखित शिकायत के बाद भी किसी तरह ध्यान नहीं दी गई। ग्रमीणों की लगातार शिकायत और शराब फेक्ट्री से निकलने वाले केमिकल, बदबूदार पानी जब नदी में अधिक मात्रा में केमिकल पानी के ऊपर फैल जाने से नदी के किनारे बसे हुए गरीब परिवार को और आसपास नदी के किनारे खेती किसानी करने वाले किसानों ने इसकी शिकायत करने के बादअधिकारी नींद से जागे है। नदी में शराब फैक्ट्री की केमिकल युक्त जहरीली पानी नदी के ऊपर अधिक मात्रा में फैल चुकी है। टीम ने मौके में पहुंचकर सत्यापन की और नोटिस जारी किया गया। वहीं लोगों ने बताया कि शराब फेक्ट्री संचालक को खानापूर्ति के लिए नोटिस भेजी गई है। एसडीएम भरोसा राम ठाकुर के शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेते हुए (liquor factory) शराब फैक्ट्री के संचालक के विरूद्ध दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 133(1) (च) के तहत कार्रवाई किए जाने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया एवं क्षेत्रीय प्रबंधक पर्यावरण संरक्षण मंडल बिलासपुर से तत्काल जांच रिपोर्ट मांगी गई है।

शिकायत पर की गई कार्रवाई : एसडीएम

इस संबंध में एसडीएम बीआर ठाकुर ने कहा है कि शराब फेक्ट्री धूमा से केमिकल युक्त दूषित पानी को सीधे नदी में छोड़ दिया गया है। इससे नदी का जल दूषित हो रहा है। कृषि भूमि बंजर और नदी की पानी दूषित होने की शिकायत आपपास के गांव वालों ने की थाी इसके आधार पर नोटिस दी गई है।

 

 

Share this