Share this
सरगुजा: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में मुसलमानों से सामाजिक और आर्थिक संबंध नहीं रखने की प्रतिज्ञा दिलवाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से सनसनी फैल गई. अब इस वायरल वीडियो के मामले में जांच शुरू कर दी गई है. इसके अलावा कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.
वहीं सरगुजा जिले के कलेक्टर संजीव कुमार झा ने PTI को बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. दो गांव के लोगों के आपसी झगड़े को कुछ लोगों ने सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की बात सामने आई है. इसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
कुछ लोगों को हिरासत में लिया
वहीं संजीव कुमार झा ने कहा कि इस मामले में कुछ संदिग्धों की पहचान की गई है और कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. पुलिस के मुताबिक शनिवार को बलरामपुर ज़िले की सीमा पर बसे आरा गांव के कुछ लोगों ने सरगुजा जिले के कुंदीकला में एक व्यक्ति के घर में घुस कर मारपीट की थी. हालांकि शिकायत के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया था. अब उन्हें जमानत मिली तो इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की गई.
गांव के लोगों को शपथ दिलवाई गई
बताया जा रहा है कि आरोपियों पर कमजोर धाराएं लगाई गई, जिसके बाद उन्हें जेल से जमानत मिल गई. इससे नाराज लोगों ने गांव में बैठक बुलाई. फिर लाउडस्पीकर लगा कर सैकड़ों लोगों को सार्वजनिक तौर पर मुसलमानों के सामाजिक और आर्थिक बहिष्कार की शपथ दिलाई गई. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.