Share this
दुर्ग – दुर्ग से बड़ी घटना सामने आयी जहां जल्लाद पति ने अपनी पत्नी पर चरित्र संदेह करता था , इसी को लेकर आज विवाद हुआ था और फिर आरोपी पति ने कुल्हाड़ी से हमला कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। हत्या की इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी मच गई घटना पुलगांव थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक मृतिका शिक्षिका साधना साहू कोलिहापुरी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में अपने पति पोषण साहू और दो बच्चो के साथ रहती थी । एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि मृतिका संध्या साहू अछोटी में स्कूल टीचर है। संध्या का पति पोषण साहू उसके ऊपर चरित्र शंका करता था। इससे पति कोहका में रहने लगा था । दोनों के बीच आए दिन विवाद होता था । सोमवार को पोषण साहू कोलिहापुरी बस्ती पहुंचा और संध्या से झगड़ा करने लगा । देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि , आरोपी ने संध्या पर टंगिया से वार करके मौत के घाट उतार दिया । पत्नी की हत्या के बाद आरोपी ने भी खुद के ऊपर टंगिया से वार करके खुदकुशी की कोशिश की । आरोपी पति को लहूलुहान हालात में दुर्ग जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है बच्चे के मामा दोनों बच्चों को लेकर आपने घर ले गए है घटना की जांच में जुटी पुलिस ।