Share this
NV न्यूज़ – बेमेतरा बेरला पुलिस ने कत्लखाना ले जा रहे मवेशियों से भरे ट्रक को पकड़ा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 16 फरवरी की मध्य रात मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक में मवेशियों को भरकर देवरबीजा से बेरला के रास्ते कत्लखाना ले जाया जा रहा है।
जिस पर थाना प्रभारी बेरला राजेश मिश्रा व स्टाफ के द्वारा साजा बाइपास मेनरोड में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान नाकाबंदी को देखकर संदिग्ध ट्रक का चालक लापरवाहीपूर्वक तेज गति से वाहन चलाते हुये तमन्ना ट्रेडर्स के सामने खड़ी पुलिस गाड़ी एवं निजी वाहन आटो को जोरदार ठोकर मारते हुये नहर नाली में जाकर पलटा दिया। ट्रक के पलट जाने से 10 मवेशियों(बछड़ों) की मृत्यु हो गयी एवं शेष मवेशी इधर उधर भाग गये।
पुलिस से मिली जानकारी ट्रक में सवार आरोपित चालक एवं उसके साथियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम कश्मेर सिंह बाबू (33) निवासी जुरवेग बहादुर नगर, नारा नारी नागपुर, प्रियेश दास (23), फत्ते सिंह (22) निवासी विश्रामपुर, थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार बताया। घटनास्थल से आरोपित ट्रक चालक कश्मेर सिंह बाबू एवं उसके दोनों साथियों प्रियेश दास व फत्ते सिंह को गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। साथ ही ट्रक (कीमत आठ लाख) एवं मृत 10 मवेशियों (कीमत 76 हजार रुपये) को जब्त किया गया। इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पटेल, प्रशिक्षु आइपीएस पूजा कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी तेजराम पटेल, थाना प्रभारी बेरला राजेश मिश्रा, सउनि भारत सिंह चौधरी, सउनि केएस नेताम, आरक्षक दिनेश निषाद, देवेन्द्र साहू, तुकाराम निषाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
तस्करों के हौसले बुलंद
ज्ञात हो कि जिले में मवेशी तस्करों के मामले आए दिन आते रहते हैं, लेकिन तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं किए जाने से इनके हौसले बुलंद हैं। इनके द्वारा बेधड़क चोरी-छिपे मवेशियों को कत्लखाना ले जाया जाता है।