शिक्षक नेता मनीष मिश्रा हुए निलंबित,स्कूल से अनुपस्थित होने पर कार्रवाई, शिक्षक संघ नाराज

N.V News: सहायक शिक्षक आंदोलन का नेतृत्व करने वाले सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा को आज निलंबित कर दिया गया है। दूसरी तरफ निलंबन के खिलाफ राजनांदगांव के सहायक शिक्षको ने कल एकदिवसीय धरने की घोषणा की है। मनीष मिश्रा दिसम्बर में सहायक शिक्षको के आंदोलन के नेतृत्व के कारण चर्चा में आये थे। सहायक शिक्षको का आंदोलन 18 दिनों तक चला था।

आज राजनंदगांव जिले के जिला शिक्षा अधिकारी आरएल ठाकुर ने आदेश जारी कर मनीष मिश्रा को निलंबित कर दिया है। निलंबन के कारणों में प्रभारी प्रधान पाठक रहते हुए बिना अवकाश आवेदन अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहना, व बिना पूर्व सूचना तथा अनुमति के अनेक शिक्षको को लेकर शिक्षा संभाग दुर्ग में उपस्थित होना,संभागीय सँयुक्त संचालक से दूरभाष द्वारा अनगर्ल व अनावश्यक बातचीत करना बताया गया है। उक्त कृत्यों को सिविल सेवा आचरण सहिंता अधिनियम 1965 के नियम तीन के विपरीत पाए जाने के कारण निलंबन आदेश जारी कर बीईओ कार्यालय मोहला में अटैच किया गया है।
दूसरी तरफ निलंबन के खिलाफ शिक्षक संघटनो ने मोर्चा खोल दिया है। सहायक शिक्षक फेडरेशन के राजनांदगांव जिला अध्यक्ष शंकर साहू ने एक दिवसीय धरने की घोषणा की है। शालेय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने भी निलंबन कार्यवाही को द्वेषपूर्ण बताया है।