एयरलाइंस में एयर होस्टेस की तरह अब ट्रेन में नजर आएंगी ट्रेन होस्टेस

भारतीय रेलवे :- आने वाले समय में प्रीमियम ट्रेन्स में आपको ‘एयर होस्टेस’ की तरह ही ‘ट्रेन होस्टेस‘ नजर आ सकती हैं. ऐसे में अगर आप अगली बार ट्रेन में किसी होस्टेस को आपकी सीट बताते हुए पाएं तो हैरान न हों. यात्रियों की सुविधा और आराम के लिहाज से रेलवे ये नई सुविधा शुरू करने जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘ट्रेन होस्टेस’ की ये सुविधा बिल्कुल ‘एयर होस्टेस’ के जैसी ही होगी. भारतीय रेलवे जल्द ही अपने प्रीमियम लाइन की ट्रेनों में इस तरह की सुविधा लाने की तैयारी कर रहा है.
 

प्रीमियम लाइन की ट्रेनों में ‘वंदे मातरम‘, गतिमान एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं. हालांकि होस्टेस लंबी दूरी की ट्रेनों जैसे राजधानी या दुरंतो में नजर नहीं आएंगी. कहा गया है कि एयरलाइन की तरह ही ट्रेन होस्टेस सिर्फ महिलाएं नहीं होंगी, बल्कि इसमें पुरुष भी हो सकते हैं. नए पदों के लिए नियुक्त किए जाने वालों को हॉस्पिटालिटी के क्षेत्र में योग्यता की जरूरत होगी, क्योंकि उन्हें यात्रियों को खाना परोसने और यात्रियों की शिकायतों का ध्यान रखना होगा. ट्रेन यात्रा के अनुभव को मॉर्डन बनाने के लिए रेलवे के चल रहे अभियान को लेकर ये फैसला लिया गया है.