शिक्षकों के ट्रांसफर को रोकने के लिए विद्यार्थियों ने सड़क को किया चक्काजाम, SDM को भी आना पड़ा- नववर्ष न्यूज

Share this

NVNews राजनांदगांव/मानपुर: नव गठित जिला मानपुर-मोहला-अम्बागढ़ चौकी के मानपुर ब्लॉक के स्कूलों से अन्य ब्लॉकों में स्थानांतरित शिक्षकों को वापस मानपुर ब्लॉक में पदस्थ करने की मांग को लेकर बच्चे हड़ताल पर बैठ गए हैं. शिक्षकों के आवंटन से बच्चे इस कदर आहत हुए कि बस स्टैंड में चक्काजाम कर तीन घंटे से हायरएंटी स्कूल के बच्चे सड़क पर हड़ताल पर बैठे हैं। इसकी जानकारी मिलते ही मानपुर एसडीएम आदित्य योगी और पहुंचे और स्ट्राइकर बच्चों से मिलने की। एसडीएम ने स्ट्राइक खत्म करने की कोशिश की पर बच्चे माने नहीं। बच्चों की हड़ताल जारी है। वहीं स्कूल परिसर में एसडीएम व पालकों की बैठक हो रही है। पालकी और हायर पासपोर्ट स्कूल में रिक्त पद पर नौकरी करने वाले शिक्षक की मांग पर अटे हैं।

 

एसडीएम ने स्ट्राइक खत्म करने की कोशिश की पर बच्चे माने नहीं। बच्चों की हड़ताल जारी है। वहीं स्कूल परिसर में एसडीएम व पालकों की बैठक हो रही है। पालकी और हायर पासपोर्ट स्कूल में रिक्त पद पर नौकरी करने वाले शिक्षक की मांग पर अटे हैं।

 

एसडीएम के वाहन के सामने हमला करने वाले बच्चे को धराने पर बैठ जाते हैं और फोटोग्राफर को घिनौने पर बुलाने की मांग कर रहे हैं। एसडीएम योगी लंबे समय से समीक्षा करें। औंधी में अधीन, बच्चे व जाम जले के बीच भारी गहमागहमी का माहौल है।

Share this