पीएम किसान सम्मान योजना में है बैंक खाता तो अब लाभार्थियों को मिलेंगे 36,000 रुपये पेंशन भी, जानें पूरी खबर

  प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत एक जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बटन दबाते ही लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में योजना के पैसे आ गए. लेकिन पीएम किसान सम्मान के लाभार्थियों को मोदी सरकार ने नए साल में एक और खुशखबरी दी है. इन किसानों को अब पेंशन भी मिलेगा. मोदी सरकार अब पेंशन भी देगी.

प्रधानमंत्री द्वारा हर साल छोटे किसानों के खातों में ₹6000 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खातों में ट्रांसफर करती है, जिससे किसान अपनी खेत के लिए, बीज उर्वरक खरीद सके लेकिन मोदी सरकार ने किसानों की वृद्धावस्था की चिंता करते हुए किसानों के लिए पेंशन योजना शुरू की है जिसका नाम प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना इस योजना के तहत किसानों को, बुढ़ापे में पेंशन मिलता रहेगा

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत  किसानों को प्रतिवर्ष ₹36000 पेंशन देगी जिससे किसानों को बुढ़ापे में वित्तीय संकट से जूझना ना पड़े, अगर किसान की मृत्यु हो जाती है तो किसान की पत्नी को 50 फिसदी पेंशन की रकम परिवार पेंशन के तौर पर मिलेगा ,परिवार पेंशन का लाभ केवल पति और पत्नी को ही मिलेगा