पीपरखुटी-केवची मार्ग का पुल बहा, आवागमन पूरी तरह से ठप

Share this

NV News : 24 जुलाई 2025: जिले के पीपरखुटी और केवची गांव के बीच बना अस्थायी डायवर्शन पुल बुधवार देर रात भारी बारिश के कारण पूरी तरह से बह गया। इसके चलते इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह डायवर्शन पुल स्थानीय प्रशासन द्वारा अस्थायी रूप से तैयार किया गया था, ताकि ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिल सके। लेकिन बीते 24 घंटों से हो रही लगातार तेज बारिश के कारण नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया और तेज बहाव में पूरा डायवर्शन पुल बह गया।

इस घटना के बाद पीपरखुटी और केवची के बीच यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है। स्कूली बच्चों, मरीजों और दैनिक कामकाज के लिए आने-जाने वालों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि वैकल्पिक मार्ग काफी दूर और दुर्गम है, जिससे आवाजाही बेहद कठिन हो गई है।

मौके पर पहुंचे जनपद पंचायत अधिकारी और ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों ने स्थिति का जायजा लिया और जल्द ही नया डायवर्शन पुल तैयार करने का आश्वासन दिया है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि जब तक पुल की मरम्मत नहीं हो जाती, तब तक अनावश्यक यात्रा से बचें और वैकल्पिक मार्गों का ही उपयोग करें।

ग्रामवासियों ने मांग की है कि स्थायी पुल का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए, ताकि हर साल बारिश में आने वाली इस समस्या से उन्हें मुक्ति मिल सके।

Share this