Share this
रायगढ़ :- तीन फरवरी की रात चक्रधर नगर थाना क्षेत्र में हुए महिला की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। मामले में पुलिस ने दो नाबालिग बहनों को हिरासत में लिया गया है। दोनों ने हत्या करने की बात को कबूल कर लिया है।
जानकारी के मूताबिक, घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के ग्राम निरंजनपुर-सपनई की है। तीन तारीख की रात यहां रहने वाली तुलसी भाठ की सिर पर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई थी। इस सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से पूछताछ की गई। पूछताछ में पता चला कि, मृतिका युवती के साथ उसकी दो भतीजी भी साथ मे रहती थी। पुलिस ने संदेह के आधार पर दोनों नाबालिग लड़कियों से पूछताछ की। पूछताछ में दोनों ने बताया कि, उनकी बुआ अविवाहित थी और ये दोनों अपनी बुआ के पास ही रहते थे। बुआ उन्हें मोबाइल चलाने पर डांटती थी और मोबाइल के नाम पर उनसे मारपीट भी करती थी। इस बात से दोनों बहन काफी परेशान थे। 3 फरवरी को भी मोबाइल के नाम पर ही छोटी बहन को उसकी बुआ ने थप्पड़ मारा था। इस बात का बदला लेने के लिए दोनों बहनों ने बुआ की हत्या की प्लानिंग की।
प्लानिंग के तहत ही 3 फरवरी की रात जब बुआ सो गई तब दोनों बहनों ने मिलकर सिर में कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस में दोनों नाबालिग को हिरासत में लेकर इस मामले में पूछताछ कर रही है।