Suicide Case: धमतरी में महिला ने किया ज़हर सेवन, इलाज के दौरान मौत…NV News

Share this
धमतरी/(Suicide Case): जिले के कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम जीजामगांव में एक महिला ने घरेलू परेशानी के चलते ज़हर सेवन कर लिया, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना से गांव में सनसनी फैल गई है।
जानकारी अनुसार, जीजामगांव निवासी 35 वर्षीय प्रमिला विश्वकर्मा पिछले दो-तीन दिनों से मानसिक रूप से परेशान थी। परिजनों ने कहा कि,वह लगातार चुपचाप रहती थी और किसी से बात नहीं कर रही थी। शनिवार (4 अक्टूबर) की शाम उसने अचानक घर में ज़हर खा लिया। परिजनों ने उसे तुरंत कुरूद सिविल अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने तुरंत धमतरी जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जिला अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने काफी प्रयास किया, लेकिन रविवार सुबह महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
कुरूद थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। हालांकि, आत्महत्या के कारणों की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है और घटना के पीछे मानसिक तनाव या किसी अन्य कारण की भी जांच की जा रही है।पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।