Murder Case: दशहरा पसरा में खून,युवक की चाकू से हत्या…NV News
Share this
जगदलपुर/(Murder Case): बस्तर जिले के हृदय स्थल जगदलपुर में रविवार देर रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुराने तहसील कार्यालय के पास स्थित बस्तर दसराहा पसरा में हुई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है। मृतक की पहचान रेलवे कॉलोनी निवासी करण बघेल (24 वर्ष) के रूप में हुई है।
जानकारी अनुसार,रात करीब 11 बजे के आसपास स्थानीय लोगों ने दसराहा पसरा के पास खून के निशान देखे, जिसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और युवक को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बता दें,करण बघेल के शरीर पर कई जगह चाकू के गहरे घाव मिले हैं, जिससे यह साफ है कि हमला नृशंस तरीके से किया गया। घटना स्थल के आसपास कुछ लोगों ने बताया कि देर रात कुछ युवकों के बीच झगड़े जैसी आवाजें सुनाई दी थीं। पुलिस को शक है कि विवाद आपसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी का नतीजा हो सकता है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली थाना प्रभारी ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। दशहरा मेले की रौनक के बीच हुई इस हत्या से शहरवासियों में खौफ देखा जा रहा है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की जानकारी तुरंत दें, जिससे अपराधियों को जल्द पकड़ा जा सके।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह मामला व्यक्तिगत विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, हालांकि अन्य पहलुओं पर भी जांच जारी है। शव को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।जगदलपुर पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल घटना स्थल और आसपास के क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी गई है।
