छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ की प्रदेश स्तरीय बैठक 27फरवरी को, आगे की रणनीति पर होगी चर्चा

रविवार को प्रदेश की राजधानी रायपुर में राज्यभर के समस्त स्थानांतरित एवं पदोन्नति से वंचित समस्त सहायक शिक्षक, शिक्षक एवंव्याख्याता एलबी संवर्ग का होगा बैठक।

शिक्षक एलबी संवर्ग के प्रदेशाध्यक्ष जाकेश साहू ने बताया कि गलत, अप्राकृतिक, अनर्गल एवं पुराने पदोन्नति नियमो के कारण आज प्रदेशभर के 27000 स्थानांतरित शिक्षकों को सम्पूर्ण योग्यता रखने के बाद भी जानबूझकर पदोन्नति से वंचित कीया जा रहा है। पदोन्नति की सभी योग्यताएँ रखने के बाद भी राज्य के 65 हजार सहायक शिक्षकों को पदोन्नति के पर्याप्त पद नहीं होने के कारण प्रमोशन से वंचित होना पड़ रहा है। आज पदोन्नति के लिए शिक्षकों में भयंकर मारा -मारी एवं भागम-भाग की होड़ मची हुई है। इसका सिर्फ और सिर्फ एक ही कारण है क्रमोन्नति वेतनमान नहीं देना।

चूंकि राज्य एवं केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकार के शिक्षा विभाग का स्पष्ट नियम है कि पदोन्नति से वंचित पदोन्नति के पात्र शिक्षकों को क्रमोन्नत वेतनमान दिया जाता है। जो सहायक शिक्षक पदोन्नत हो जाएंगे उनको 9300 + 4200 वेतनमान मिलेगा जिससे कि उनकी वेतन विसंगति दूर हो जाएगी परन्तु जिनकी पदोन्नति नहीं होगी उन्हें नियमानुसार प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवागणना कर क्रमोन्नत वेतन दिया जावें जिससे कि दस वर्ष सेवा पूर्ण कर चुके राज्य के 65 हजार पदोन्नति से वंचित सहायक शिक्षकों के साथ न्याय हो।

प्रदेशाध्यक्ष जाकेश साहू ने बताया कि…राज्य के 27000 स्थानांतरित सहायक शिक्षक, शिक्षक एवं व्याख्याता एलबी को पुराने एवं गलत नियमो के कारण आज पदोन्नति से वंचित होना पड़ रहा है। हमारी वरिष्ठता पूरी तरह शून्य कर दी गई है, यदि कोई शिक्षक 1998 में नियुक्त हुआ है और वह 2018 में अपना ट्रांसफर करवाया है तो उन्हें 2018 से वरिष्ठता दी जा रही है अर्थात उनकी 20 साल की सेवा को पूरी तरह शून्य कर दिया गया है जो कि न्याय के प्राकृति और सिद्दांत दोनों के विपरीत है।

राज्यभर के हजारों व्याख्याताओं को आज तक एक भी बार पदोन्नति नहीं दी गई है। व्याख्यातागण 1998 से आज तक अर्थात विगत 24 सालो से एक ही पद पर कार्यरत है, न तो उनको पदोन्नति दी जा रही है न ही क्रमोन्नति।

राज्य में शिक्षक एलबी संवर्ग एवं स्थानांतरित शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष जाकेश साहू ने प्रदेशभर के सहायक शिक्षक, शिक्षक एवं व्याख्याता एलबी संवर्ग के ऐसे साथियों जिन्होंने प्रथम नियुक्ति तिथि से 10 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके है उन्हें, साथ ही जिन शिक्षक साथियों का स्थानांतरण हुआ है उन समस्त शिक्षकों की प्रदेशस्तरीय बैठक 27 फरवरी, रविवार को कलेक्ट्रेड गार्डन रायपुर में रखी गई है जिससे कि सभी की राय व आम सहमति से आगामी कार्ययोजना बनाई जा सके।

स्थानांतरित शिक्षकों के न्यायालयीन प्रक्रिया एवं 10 मार्च को सुनवाई के सम्बंध में आगामी रणनीति बनाई जाएगी।
पदोन्नति के साथ साथ पदोन्नति से वंचित शिक्षकों को राज्य सरकार यदि क्रमोन्नत वेतनमान दे देती है तो सारी समस्याओं का यूँ ही समाधान हो जाएगा। अतः प्रथम नियुक्ति तिथि से सम्पूर्ण सेवागणना करते हुए 10 वर्ष में प्रथम एवं 20 वर्ष में द्वीतीय क्रमोन्नती वेतनमान की मांग की जाएगी।

साहू ने प्रदेशभर के सभी कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा कि, आगामी 27 फरवरी को प्रत्येक विकासखण्ड से कम से कम एक-एक फोर व्हीलर गाड़ी कर हर विकासखण्ड से आठ-आठ सदस्य जरूर रायपुर पहुंचने की कृपा करें। रायपुर आने से पहले आप सभी अपने -अपने विकासखण्ड एवं जिलो में एक एक बैठक कर सबसे सहयोग राशि लेकर, 27 फरवरी को रायपुर आने वाले साथियों का व्यय वहन करने एवं गाड़ी आदि की व्यवस्था करेंगे साथ ही प्रदेश फंड हेतु भी सभी ब्लाक व जिलो से सहयोग राशि लेकर आने की कृपा करेंगे।