Share this
N.V.News नई दिल्ली: आफताब को आज साकेत कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसकी पुलिस कस्टडी को पांच दिन और बढ़ा दिया है. उसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया था. दिल्ली पुलिस को नार्को टेस्ट की मंजूरी भी मिली है. आफताब ने भी नार्को टेस्ट करवाने की हामी भर दी है. दिल्ली पुलिस आफताब को उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश भी लेकर जाना चाहती है. श्रद्धा और आफताब दोनों इन दोनों ही जगह भी गए थे।
श्रद्धा मर्डर केस दिल्ली पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ है. आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जा रहा है. पुलिस कोर्ट में आरोपी की रिमांड को आगे बढ़ाने की मांग करेगी. कारण, आरोपी ने अभी तक पूछताछ में पूरी तरह सहयोग नहीं किया है. यही वजह है कि पुलिस अभी तक भी मर्डर में इस्तेमाल किया गया हथियार और श्रद्धा का मोबाइल फोन बरामद नहीं कर सकी है. बुधवार को ही पुलिस आरोपी आफताब को उस फ्लैट पर लेकर गई थी, जहां इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया।