परिवारिक जश्न में छाया मातम: बालोद में पिता ने धान कटाई भोज के दौरान बेटे पर कुल्हाड़ी से किया हमला, हालत गंभीर
Share this
बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र के धोबनी आदिवासी गांव में धान कटाई का जश्न उस वक्त खूनी त्रासदी में बदल गया, जब एक पिता ने मामूली विवाद में अपने ही बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल बेटे की हालत अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है, वहीं आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
घटना रविवार शाम की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, गांव के सुमन लाल दुग्गा के घर पर धान की फसल कटाई पूरी होने पर परिजनों ने उत्साहपूर्वक मुर्गा भोज का आयोजन किया था। परिवार का माहौल हंसी-खुशी से भरा था, लेकिन देखते ही देखते यह उमंग भयावह रूप ले बैठी।
भोज के दौरान सुमन लाल और उनके बेटे कोमल दुग्गा के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बहस बढ़ती चली गई और अचानक सुमन लाल अपना आपा खो बैठे। वे गुस्से में घर के अंदर रखी कुल्हाड़ी उठाकर बेटे पर टूट पड़े। उन्होंने कोमल पर कई वार किए, जिनसे युवक की गर्दन और हाथ पर गहरी चोटें आईं और वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा।
परिवार के सदस्यों ने तत्काल घायल को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे रायपुर के मेकाहारा (महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय) अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार, युवक की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है और विशेषज्ञ उसकी जान बचाने में जुटे हैं।
उधर, घटना की सूचना मिलते ही डौंडी पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पिता सुमन लाल दुग्गा को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार भी कर लिया है।
पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 (हत्या का प्रयास) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल से घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर ली है और अन्य परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
डौंडी थाना प्रभारी के मुताबिक, मामले की विस्तृत जांच जारी है।
