SAIL गोद लेगा 13 वीं-14 वीं शताब्दी में बना ऐतिहासिक मंदिर देवबलोदा मंदिर को- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News भिलाई: SAIL चेयरमैन सोमा मंडल तीन दिवसीय भिलाई दौरे पर रहीं, उन्होने शुक्रवार को जहां छत्तीसगढ़ के भिलाई इस्पात संयंत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने BSP अधिकारियों की बैठक लेकर राष्ट्रीय इस्पात नीति के तहत उत्पादन बढ़ाने की बात कही। वहीं वे दुर्ग जिले के चरोदा रेलवे यार्ड के समीप स्थित प्राचीन देवबलोदा शिव मंदिर पहुंची। जहां उन्होंने भगवान शिव की पूजा अर्चना की, इस दौरान उन्होंने मंदिर के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए मंदिर को गोद लेने की बातें कही।

 

मंदिर के संरक्षण के लिए CSR मद से खर्च होगी राशि:

दरअसल दुर्ग जिले के देवबलोदा स्थित शिव मंदिर का निर्माण 13 -14 वीं शताब्दी में किया गया है। सेल चेयरमैन सोमा मंडल ने अपने भिलाई दौरे के दौरान यहां आने की इच्छा जताई थी। इसके बाद अब इस मंदिर को सेल द्वारा संरक्षित करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए आने वाले दिनों में सेल और आर्कियोलॉजी सर्वे ऑफ इंडिया ASI के बीच अनुबंध किया जाएगा। जिसके बाद यहां रखें कलाकृतियों, प्राचीन मूर्तियों, मंदिर के मंडप, कुंड, सती माता मंदिर आदि को संरक्षित किया जाएगा। इसके अलावा मंदिर परिसर के बाहर पेयजल शौचालय दर्शनाथियों के लिए आराम की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए भिलाई इस्पात संयंत्र के CSR मद से राशि खर्च की जाएगी। सेल चेयरमैन ने यहां एक पौधा भी लगाया।

Share this