रूस ने यूक्रेन पर हमला किया, पुतिन ने कहा- ‘यूक्रेनी सेना हथियार डाल दे’

मास्को: रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है. क्रीमिया के रास्ते यूक्रेन में रूसी सेना घुस रही है. बता दें कि इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आज सुबह यूक्रेन के खिलाफ मिलिट्री ऑपरेशन का ऐलान कर दिया था. साथ ही यूक्रेन सेना को ‘हथियार डालने को कहा’ था. हालांकि, उन्होंने कहा था कि उनका कब्जे का इरादा नहीं है. पुतिन ने टीवी पर एक बयान मे कहा कि मैंने मिलिट्री ऑपरेशन  निर्णय लिया है. इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्‍की ने गुरुवार को कहा था कि रूस आने वाले दिनों में “यूरोप में एक बड़ा युद्ध” शुरू कर सकता है.

 

वहीं हाल ही में अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अपने रूसी समकक्ष के साथ होने वाली बैठक रद्द कर दिया था. साथ ही ब्लिंकन ने कहा था  कि दुनिया को, रूस को उन अपराधों के लिए दंडित करने के लिए अपनी पूरी आर्थिक शक्ति के साथ जवाब देना चाहिए, जो उसने पहले ही किए हैं या जिन्हें करने की वह योजना बना रहा है.

अमेरिका  के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन के खिलाफ रूस  के कदम को देखते हुए नए प्रतिबंधों  की घोषणा की. अमेरिका ने पूर्वी यूक्रेन  में रूसी कदम को “यूक्रेन में रूस के हमले की शुरुआत बताया. जो बाइडेन ने कहा, “हम रूस के दो बड़े वित्तीय संस्थानों पर पूर्ण प्रतिबंध की घोषणा करते हैं. रूस अब पश्चिम से पैसा नहीं जुटा सकेगा और ना ही नए कर्ज लेकर हमारे बाजार या यूरोपीय बाजार में व्यापार कर सकेगा.