केरल में BJP और SDPI के दो नेताओं की हत्या पर बवाल, आलप्पुडा में धारा 144 लागू

 

नववर्ष न्यूज़ केरल :-ओबीसी मोर्चा के राज्य सचिव रंजीत श्रीनिवासन की उनके घर में घुसकर हत्या कर दी गई है. इससे पहले कल सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के नेता शान की हत्या कर दी गई थी

केरल में पिछले 12 घंटों के अंदर दो बड़े नेताओं की हत्या कर दी गई, जिसके बाद आलप्पुडा में धारा 144 लगा दी गई है. BJP ओबीसी मोर्चा के राज्य सचिव रंजीत श्रीनिवासन की उनके घर में घुसकर हत्या कर दी गई है. इससे पहले कल सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) के नेता शान की हत्या कर दी गई थी. इन दोनों हत्याओं को लेकर केरल में बवाल हो रहा है.

 

बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राज्य सचिव रंजीत श्रीनिवासन की उनके घर में घुसकर हत्या कर दी गई है. उनके घर पर अज्ञात लोगों ने हमला कर हत्या को अंजाम दिया. आलप्पुडा में कल SDPI के नेता की हत्या कर दी गई थी. SDPI यानी सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ने आरएसएस कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया है. इन दो हत्याओं के बाद आलप्पुडा में धारा 144 लगा दी गई है.

 

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने जताया शोक

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने एक प्रेस बयान में हत्याओं पर शोक व्यक्त किया और कहा कि पुलिस दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. इस बीच, पुलिस महानिदेशक ने हत्याओं के बाद केरल के 14 जिलों के सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को अलर्ट जारी किया है.

 

रंजीत श्रीनिवासन की रविवार तड़के उनके आवास पर उनकी मां और पत्नी के सामने हत्या कर दी गई. रंजीत की मां के अनुसार, उनके आवास पर आठ सदस्यीय गिरोह ने हमला किया था, जो कि अलाप्पुझा शहर के केंद्र में स्थित है.

एसडीपीआई नेता ने अस्पताल में तोड़ा दम

एसडीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष मुवत्तुपुझा अशरफ मौलवी ने शनिवार को एक प्रेस बयान में कहा कि एसडीपीआई के राज्य सचिव के.एस. शान पर अलाप्पुझा के मन्नानचेरी में उनके आवास के पास पुरुषों के एक समूह ने हमला किया था. एसडीपीआई नेता ने शनिवार देर रात एनार्कुलम के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया था.

 

एसडीपीआई के प्रदेश महासचिव पी.के. उस्मान ने एनार्कुलम में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि इसमें आरएसएस के वरिष्ठ नेता शामिल है. उन्होंने पुलिस से शान की हत्या में हिंदू ऐक्या वेदी के राज्य सचिव वलसन थिलंकेरिन सहित आरएसएस नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आह्वान किया.