अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग को लेकर विरोधी दलों का हंगामा, दिनभर के लिए स्थगित हुई लोक सभा की कार्यवाही

लखीमपुर खीरी हिंसा पर एसआईटी की रिपोर्ट पर चर्चा और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग को लेकर विरोधी दलों द्वारा किए गए हंगामे की वजह से बुधवार को लोक सभा की कार्यवाही सुचारू रूप से नहीं चल पाई। विरोधी दलों के भारी हंगामे और नारेबाजी की वजह से पहले प्रश्नकाल के दौरान लोक सभा की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। 2 बजे सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर भी विरोधी दलों का हंगामा जारी रहा, जिसे देखते हुए पीठासीन अधिकारी ने सदन की कार्यवाही को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया।

बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस समेत अन्य कई विरोधी दलों के नेताओं ने लखीमपुर खीरी कांड पर एसआईटी रिपोर्ट और गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे को लेकर दिए गए स्थगन प्रस्ताव के नोटिस पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया। विरोधी दलों के सांसद इस मुद्दे को लेकर लगातार नारेबाजी भी कर रहे थे। इस दौरान लोक सभा स्पीकर ने हंगामा कर रहे सांसदों से प्रश्नकाल चलने देने की अपील की।