Share this
NV News:– फिल्म द कश्मीर फाइल्स के मसले पर बुधवार को दिल्ली विधानसभा में जोरदाह हंगामा हुआ. इस दौरान भाजपा विधायकों ने नारेबाजी भी की. दिल्ली विधानसभा बजट सत्र 2022 की शुरुआत हंगामे के साथ हुई. 11 बजे से पहले ही दिल्ली विधानसभा के स्पीकर और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विधानसभा पहुंच गए.
उन्होंने उपराज्यपाल का स्वागत किया. इसके बाद सत्र की शुरुआत में उपराज्यपाल अनिल बैजल जैसे ही अभिभाषण देने सदन के अंदर पहुंचे तो BJP विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी.
बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई. इसके बाद उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अभिभाषण शुरू ही किया था कि भाजपा के विधायक सदन में खड़े हो गए और नारेबाजी शुरू कर दी. भाजपा विधायक कश्मीरी पंडितों का नाम लेते नजर आए. भाजपा विधायकों ने नारे लगाते हुए ‘द कश्मीर फाइल्स’ मूवी को दिल्ली में टैक्स फ्री करने की मांग उठाई.
अभिभाषण के दौरान नारेबाजी करते रहे भाजपा विधायक
भाजपा विधायकों की नारेबाजी की वजह से उपराज्यपाल का अभिभाषण कुछ देर रुक गया. इस दौरान विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल ने भाजपा विधायकों से शांति बनाए रखने की अपील की. हालांकि, इस दौरान भाजपा विधायक नारेबाजी करते रहे. भाजपा विधायकों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि कश्मीरी पंडितों का सच सामने आने दिया जाए.
फिल्म टैक्स फ्री करवानी है तो केंद्र से बोलें- सिसोदिया
नारेबाजी के बीच सदन में मौजूद दिल्ली सरकार के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा को आड़े हाथों लिया. मनीष सिसोदिया ने भाजपा विधायकों से कहा कि अगर फिल्म टैक्स फ्री करवानी है तो स्टेट GST की लड़ाई क्यों लड़ रहे हैं. केंद्र सरकार से बोलकर सेन्ट्रल GST माफ करवा लें. ये (भाजपा) कह रही है कि स्टेट GST माफ कर दें और केंद्र सरकार उस फिल्म पर पैसे कमाएगी, ये क्या बकवास है? इस दौरान दिल्ली विधानसभा स्पीकर ने कहा कि पिछले कई सालों में ऐसा कभी नहीं हुआ.