Share this
NV news कवर्धा :- जिले में हुई सड़क दुर्घटना में यात्री बस पलटने से एक की मौत हो गई है,वही 6 गंभीर रूप से घायल हुए है। बस में करीब 60 लोग सवार थे। बस लखनऊ से बेमेतरा जा रही थी।हादसा बस कुकदूर थाना क्षेत्र के बजाग मार्ग के अधचरा गाँव के पास हुआ है। घायलों को इलाज के लिए वे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।