रायपुर में सड़क हादसे से देह व्यापार का पर्दाफाश, उज़्बेकी युवती गिरफ्तार…NV News

Share this

NV News:- रायपुर, वीआईपी रोड पर 5 फरवरी की रात हुए सड़क हादसे ने एक बड़े देह व्यापार रैकेट का खुलासा कर दिया। पुलिस जांच में सामने आया कि जिस विदेशी युवती की गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ था, वह उज्बेकिस्तान से देह व्यापार के लिए आई थी। इस रैकेट में पश्चिम बंगाल की युवतियां भी शामिल थीं, जिन्हें ऑनलाइन ऐप के जरिए ग्राहकों तक पहुंचाया जाता था।

कैसे खुलासा हुआ मामला?

घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है, जहां शराब के नशे में धुत्त विदेशी युवती ने अपनी कार से एक्टिवा को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक्टिवा सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उपचार के दौरान एक व्यक्ति, अरुण कुमार विश्वकर्मा, की मौत हो गई।

जब पुलिस ने कार में सवार युवती और उसके साथी भावेश आचार्य से पूछताछ की, तो वे गुमराह करने की कोशिश करने लगे। लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर खुलासा हुआ कि उज्बेक युवती देह व्यापार के लिए रायपुर आई थी। उसे मुंबई से रायपुर जुगल कुमार नामक व्यक्ति ने बुलाया था और वह होटल में ठहरी थी।

देह व्यापार का ऑनलाइन नेटवर्क

पुलिस की जांच में सामने आया कि इस रैकेट को ऑनलाइन ऐप के माध्यम से संचालित किया जा रहा था। इसमें विदेशी लड़कियों के अलावा पश्चिम बंगाल की युवतियां भी शामिल थीं। ग्राहक ऑनलाइन माध्यम से संपर्क कर युवतियों की बुकिंग कर सकते थे।

पुलिस की कार्रवाई

इस मामले में पुलिस ने विदेशी युवती, भावेश आचार्य और अन्य संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और इसका संचालन कहां-कहां किया जा रहा था।

रायपुर पुलिस का कहना है कि इस तरह के रैकेट के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और इसमें शामिल अन्य लोगों की भी जल्द गिरफ्तारी हो सकती है।

 

Share this