टि्वटर में भूपेश बघेल को बोली, अब मैं 18 की हो चुकी हूं, वोट दे सकती हूँ, वादा नहीं तो वोट नहीं…NV न्यूज़

NV न्यूज़, रायपुर। अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर दिवंगत पंचायत की विधावायें और परिजन 30 दिन से ज्यादा रायपुर बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर धरना प्रदर्शन किये, इसी बीच कोरोना की तीसरी लहर ने प्रदेश और देश दोनों में दस्तक दे दिया। जिसके कारण सरकार ने धरना प्रदर्शन कारियों को धरना समाप्त करने का आदेश जारी किया, जिसके बाद से ये महिलाएं घर से ही अपने हक की लड़ाई लड़ रही है। और विभागों में जिम्मेदार अधिकारियों से फोन और सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात रख रही है।

प्रदेश अध्यक्ष माधुरी मृगे ने बताया कि, भले ही हम लोग धरना पर नहीं है लेकिन हमारी लड़ाई जारी है, और आगे भी रहेगी। मृगे ने बताया कि पंचायत विभाग के सचिव और खनिज विकास निगम के अध्यक्ष से बात हुई। दोनों को हमारी मांग बताई और अनुरोध किया कि हमारी मांग को जल्द पूरा किया जाए। जवाब में हमारी मांग को संबंधित अधिकारी और मुख्यमंत्री के समक्ष रखने की बात की।

सोशल मीडिया के माध्यम से भी सरकार का ध्यान अपनी ओर खींचने का प्रयास किया जा रहा है प्रदेश अध्यक्ष माधुरी मृगे की बेटी ने ट्विटर पर भूपेश बघेल को ट्वीट करते हुए कहीं…अब मेरी उम्र 18 साल हो चुकी है। अब मैं भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकती हूं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चेतावनी भरे शब्दों में कहीं…आपने जो वादा किया था अनुकंपा नियुक्ति देने का उसे पूरा कीजिए नहीं तो…अनुकंपा नियुक्ति नहीं तो वोट नहीं।