Share this
नई दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सुरक्षा चूक प्रकरण में बीजेपी (BJP) पर तीखा पलटवार किया है. उन्होंने बीजेपी के आदर्श पुरुष रहे देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) के एक कथन का उल्लेख करते हुए केंद्र की सत्ताधारी पार्टी पर हमला बोला है.
स्वतंत्रता सेनानी रहे सरदार पटेल की तस्वीर के साथ चन्नी ने ट्वीट किया, “जिसे कर्त्तव्य से ज़्यादा जान की फ़िक्र हो, उसे भारत जैसे देश में बड़ी जिम्मेदारी नहीं लेनी चाहिए !”
एक इंटरव्यू में चन्नी ने बीजेपी के उन आरोपों पर उग्र प्रतिक्रिया दी थी, जिसमें कहा गया था कि पंजाब की कांग्रेस सरकार ने “हत्या के इरादों” के साथ पीएम मोदी के जीवन को खतरे में डाला था और जानबूझकर उनकी सुरक्षा में चूक कराई गई.
चन्नी ने कहा था, “उनके जीवन के लिए खतरा कहाँ था? आपके एक किलोमीटर के दायरे में कोई नहीं था. कोई पत्थर नहीं फेंका गया, कोई गोली नहीं चलाई गई, कोई नारे नहीं लगाए गए. आप कैसे कह सकते हैं कि ऐसा ‘मैंने करवाया था’! इतने बड़े नेता का इतना संवेदनशील बयान. लोगों ने आपको प्रधानमंत्री के रूप में वोट दिया – आपको जिम्मेदारीभरा बयान देना चाहिए. आप कह रहे हैं कि हम अपने प्रधानमंत्री को मारना चाहते हैं.”