प्रदेश के सभी जिलों मे बूथ स्तर पर पल्स पोलियो अभियान की हुई शुरुआत

Share this

NV News रायपुर:-  राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान आज  27 फरवरी को राज्य में एक चरण में आयोजित किया गया है। इस अभियान के तहत राज्य में जन्म से 05 वर्ष तक की उम्र के 36 लाख 25 हजार 940 बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है । यह अभियान तीन दिन चलेगा , जिसमें प्रथम दिवस 27 फरवरी दिन रविवार को बूथ स्तर पर एवं 28 फरवरी व 1 मार्च 2022 को घर – घर जाकर पोलियो की खुराक से छूटे हुए बच्चों को दवा पिलायी जायेगी ।

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ . वी . आर . भगत ने बताया की अभियान के लिए वैक्सीन तथा अन्य लोजिटिक्स जिलों में उपलब्ध करा दी गई है । उन्होंने बताया कि प्रदेश में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों को मिलाकर कुल 14,504 बूथ बनाए गए हैं । सुबह 8 बजे से शाम 04 बजे तक इन बूथों में जन्म से 05 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो की दो बूंद पिलायी जायेगी । इन बूथों में कुल 29,008 टीका दल कार्य करेंगे , जिनमें 58,015 टीकाकर्मी तैनात रहेंगे ।

टीकाकर्मी मूलतः स्वास्थ्यकर्मी , मितानिनें , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सहायिकाएं है । इन सभी का प्रशिक्षण ग्राम , सेक्टर , प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर व विकासखण्ड स्तर पर पूर्ण कर लिया गया है । अभियान के दौरान 2901 सुपरवाईजर सभी बूथों का सुपरविजन का कार्य करेंगे ।

Share this

You may have missed