राष्ट्रपति कोविंद ने सुरक्षा में सेंध पर जताई चिंता, मुलाकात करने प्रेसिडेंट हाउस पहुंचे PM मोदी

 नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  की पंजाब यात्रा के दौरान सुरक्षा में हुई चूक के मामले में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चिंता जताई है.

इसी सिलसिले में PM मोदी आज राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे.

दरअलस पंजाब के हुसैनीवाला में बुधवार (5 जनवरी) को पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है और अब यह सुप्रीम कोर्ट  पहुंच गया है.

सुप्रीम कोर्ट में कल हो सकती है सुनवाई
पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चूक के मामले की मेंशनिंग चीफ जस्टिस एनवी रमना की बेंच के सामने की गई है. इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में कल (7 जनवरी) हो सकती है.

जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
याचिका में पंजाब सरकार को उचित दिशा-निर्देश देने और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. इसके अलावा याचिका में इस बात की भी अपील की गई है कि इस तरह के उल्लंघन की घटना को दोबारा रोकने की भी मांग की गई है.