वनवासियों के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली ‘प्रयास ‘अ’ स्माल स्टेप फाउंडेशन’ संस्था को मिला राजभवन का आमंत्रण

Share this

NV News Raipur:मुंगेली जिले की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था प्रयास ‘अ’ स्माल स्टेप फाउंडेशन को राज्यपाल के द्वारा राजभवन में आमंत्रण मिला है। यह संस्था लंबे समय से बैगा आदिवासी जनजाति के बच्चों और समुदाय के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। संस्था का उद्देश्य इन आदिवासी समुदायों के बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य, और आवास जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान कर उनका भविष्य संवारना है। प्रयास संस्था द्वारा किए जा रहे इन प्रयासों को देखते हुए, राज्यपाल ने संस्था के सदस्य और बच्चों को एक विशेष कार्यक्रम में आमंत्रित किया है।

संस्था के प्रमुख रामकिंकर परिहार ने बताया कि मुंगेली जिले का लोरमी क्षेत्र, जो अचानकमार टाइगर रिजर्व और मुंगेली वन मंडल के तहत आता है, अब भी विकास, शिक्षा, और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। इस इलाके के लोग अक्सर जानकारी की कमी के कारण अपने अधिकारों का लाभ नहीं उठा पाते हैं। ऐसे में प्रयास संस्था ने इन आदिवासी बच्चों के लिए एक स्कूल की स्थापना की, जहां उन्हें उचित शिक्षा दी जाती है। संस्था का उद्देश्य इन बच्चों को समाज में उनके हक और अधिकार दिलाने के लिए शिक्षा के माध्यम से बदलाव लाना है।

राज्यपाल के आमंत्रण से संस्था के सदस्य और बच्चों में विशेष खुशी है। इनमें से कई बच्चे तो पहली बार जंगल से बाहर निकलकर राजधानी रायपुर जाने का अवसर प्राप्त करेंगे, जहां वे राज्यपाल से मिलेंगे। प्रयास संस्था के बच्चों के लिए यह एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक अवसर है, क्योंकि यह उन्हें राज्य स्तर पर मान्यता और प्रेरणा देगा।

12 अप्रैल को प्रयास संस्था के सदस्य और उनके बच्चे राजभवन पहुंचेंगे, जहां उन्हें ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ योजना के अंतर्गत आयोजित समारोह में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। इस समारोह में अरुणाचल, राजस्थान, और ओडिशा के स्थापना दिवस के अवसर पर विशेष आयोजन किया जाएगा। संस्था और उसके बच्चों के लिए यह सम्मान बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है।

गौरतलब है कि प्रयास संस्था ने वैश्विक कोरोना महामारी के दौरान भी महत्वपूर्ण कार्य किया था। संस्था के सदस्य अपनी जान जोखिम में डालकर हजारों लोगों को आवश्यक सामान, राशन, ऑक्सीजन, और दवाइयां मुहैया करवा रहे थे, जिससे हजारों जिंदगियां बचाई गई थीं। यह संस्था सामाजिक जिम्मेदारी का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत कर रही है।

Share this