यूपी में IT रेड पर सियासत तेज, जन विश्वास यात्रा में अखिलेश के बयान पर बोले सीएम योगी ‘चोर की दाढ़ी में तिनका’

Share this

 उत्तर प्रदेश  :-   बीजेपी ने मथुरा से यूपी विधानसभा चुनाव के लिए जन विश्वास यात्रा की शुरुआत की। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मथुरा-वृंदावन हमारा तीर्थ है। यहां से जो आवाज निकलेगी वो दूर तक जाएगी। मैं सबसे पहले वृंदावन बिहारी लाल की भूमि को नमन करता हूं। आज 19 दिसंबर है आज मै बृज भूमि पर 19वीं बार आया हूं। वही यूपी में आईटी रेड पर अखिलेश यादव को जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा  कल मैं देख रहा था कि इनकम टैक्स के छापे पड़ रहे थे लेकिन समाजवादी पार्टी को पीड़ा हो रही थी। सीएम योगी ने कहा किसी ने कहा चोर की दाढ़ी में तिनका। किसी की संपत्ति पांच साल में दौ सौ गुना बढ़ जाएगी ऐसा कोई सोच सकता है क्या सपा के काल में ऐसा हुआ।

 

आपको बता दें कल अखिलेश यादव ने छापों को लेकर बीजेपी पर जमकर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार संस्थाओं के जरिए चुनाव लड़ रही है। बीजेपी को निशाने पर लेते हुए अखिलेश ने कहा, ”ये जनता का चुनाव है। जहां बीजेपी को हार का डर सता रहा है। इसिलिए आईटी विभाग यूपी आ रहा है। इस पर बीजेपी नेताओं ने जवाबी हमला करते हुए कहा कि जो भ्रष्टाचार करेगा उस पर कार्रवाई होगी।”

 

वही अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला किया हैं।अखिलेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारे सभी फोन को टैप किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ख़ुद शाम को कुछ फोन कॉल सुनते हैं। ये मुख्यमंत्री के इशारे पर फोन टैपिंग हो रही है। अखिलेश ने आरोप लगाते हुए कहा कि दो IPS अफ़सर ये काम करते हैं, IAS मतलब इन्विज़िबल आफ़्टर सरकार होता है, यही सरकार के इशारे पर काम कर रहे हैं।

 

उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव से सरकारी आवास खाली कराने का आदेश आया था। इसके बाद नेता जी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से कुछ दिन की राहत मांगी थी, लेकिन सीएम ने नोटिस देकर तुरंत आवास खाली करवाया था। इस दौरान मेरे मना करने के बावजूद नेताजी उनसे मिलने गए थे।

Share this