Share this
N.V.News मुंगेली: शासकीय प्राथमिक शाला/माध्यमिक शाला सुरेठा में बच्चों के द्वारा वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम पंचायत सुरेठा के सरपंच राधेश्याम निषाद , रतनदास दास मानिकपुरी, देवचरण निषाद, धर्मदास निषाद, डी पी देवांगन, छेदी निषाद एवम् प्रधान पाठक नेतराम कुर्रे, मोहन श्रीवास एवं शैक्षिक समन्वयक अरुण बघेल, प्रभारी शशी प्रभा सोनी सहित स्कूल के सभी शिक्षकगण द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा में द्वीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किया गया। जिसके पश्चात नन्हे मुन्हें बच्चों के द्वारा देशभक्ति, कर्मा, पंथी, सुवा, राउत नृत्य, भांगड़ा, पंजाबी नृत्य, शिव तांडव नृत्य प्रस्तुत किया गया। साथ ही गुटका, पान,सीक्रेट, शराब , चरस को छोड़ने के लिए नाटक के द्वारा लोगों को जागृत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्री मोहन श्रीवास जी के द्वारा किया गया। सभी बच्चों की कार्यक्रम की तैयारी लक्ष्मी पाटले, ज्योति कंवर , गीता पाटिल,खुशबू दुबे, ईश्वर देवांगन, अजय देवांगन जी द्वारा करवाया गया। कार्यक्रम की सराहना विलिन बेन, दीप्ति उपाध्याय, संध्या देवांगन, यमुना देवांगन, राधिका देवांगन, मनोज अंचल , ओंकार बर्मन, राधिका देवांगन शिक्षक गण बहोरिक ओगरे, बिरझा भाई सफाई कर्मचारी, आशा श्रीवास, कुमारी बाई, कुमारी बाई, श्रीबाई, कुंती, सरोजनी बाई, रजनी बाई निषाद रसोइया दीदियों का विशेष सहयोग रहा। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम बेहद सफल और उद्देश पूर्ण रहा।