Share this
NV news रायपुर : शिक्षा विभाग के ज्वानिंग एवं ट्रांसफर छत्तीसगढ़ में अब शिक्षा विभाग में ज्वाइनिंग और ट्रांसफर के प्रक्रिया और भी आसान होगी। दरअसल शिक्षा विभाग में ट्रांसफर- ज्वाइनिंग की प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन प्रणाली अपनायी जाएगी।तीसगढ़ में अब शिक्षा विभाग में ज्वाइनिंग और ट्रांसफर के प्रक्रिया और भी आसान होगी। दरअसल शिक्षा विभाग में ट्रांसफर- ज्वाइनिंग की प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन प्रणाली अपनायी जाएगी। शिक्षा विभाग ने इसके लिए shiksha.cg.nic.in/TeacherEst नाम की वेबसाइट बनाई है।
इस बेबसाइट के जरिए ही ट्रांसफर- ज्वाइनिंग ऑनलाइन हो सकेगा। इसके माध्यम ऑनलाइन आवेदन के साथ ही यह जानकारी भी मिलेगी कि आवदेनकर्ता का ट्रांसफर कहां किया गया है। जब बात ज्वाइनिंग की होगी तो इसकी जानकारी भी इस वेबसाइट के जरिए मिल सकेगी।
इसका एक लाभ और भी होगा कि ट्रांसफर- ज्वाइनिंग की प्रक्रिया भी पारदर्शी तरीके से देखी जा सकती है।