वन बूथ, 10 यूथ’ की बना रही रणनीति, ढाई लाख युवाओं की टीम तैयार करेगी कांग्रेस

रायपुरः  भारतीय जनता पार्टी के वन बूथ 20 यूथ की तर्ज पर छतीसगढ़ कांग्रेस भी तैयार कर रही है वन बूथ 10 यूथ। इस प्लानिंग के तहत कांग्रेस प्रदेश के 23 हजार 737 बूथ के लिए ढाई लाख युवकों की टीम तैयार करेगी। इसके लिए विधानसभा स्तर पर प्रभारी भी नियुक्त किए जाएंगे।

युवक कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अमरजीत सिंह चावला ने बताया कि युवक कांग्रेस के अलावा महिला कांग्रेस, सीनियर कांग्रेस की भी बूथ स्तर पर नियुक्ति की जाएगी। बूथ स्तर पर तैयार की जाने वाली टीम के सदस्य विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस समर्थित मतदाताओं के लिए मतदान होने तक रहेंगे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम का कहना है कि विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस बूथ स्तर तक अपनी टीम तैयार कर रही है। जिसमें कांग्रेस के सभी विंग के लोगों को शामिल किया जाएगा। वहीं इस पर बीजेपी के नेताओं का कहना है कि कांग्रेस का कोई संघीय ढांचा नहीं है। इसलिए बीजेपी की नकल करते हुए अब बूथ की ओर ध्यान दे रही है।