NEET PG Updates: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी, पढ़ें हर पल की , अपडेट

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट में ऑल इंडिया कोटा मेडिकल सीटों में OBC को 27 प्रतिशत और EWS को 10 प्रतिशत आरक्षण मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज फिर सुनवाई है. माना जा रहा है कि आज मामले में अंतिम फैसला आ जाएगा और काउंसलिंग शुरू हो जाएगी. मामले में कल यानि कि 5 जनवरी को सुनवाई हुई थी, लेकिन अंतिम फैसला नहीं आ सका था. इसकी वजह से आज भी सुनवाई जारी है.

बुधवार यानि कि 5 जनवरी को याचिकाकर्ताओं ने कोर्ट को बताया कि दाखिले को लेकर केंद्र की ताजा रिपोर्ट आय सीमा को ‘जस्टिफाई’ करती है कि 2019 में आय तय किए जाने से पहले कोई अध्ययन नहीं किया गया था.

 

स्वास्थ्य मंत्री पहले ही बता चुके हैं काउंसलिंग की तारीख
सुप्रीम कोर्ट में एक ओर जहां मामला चल रहा है, वहीं दूसरी ओर मेडिकल पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रोसेस शुरू करने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 6 जनवरी 2022 तक इसे शुरू कर दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि नीट (PG) कोर्सेस में एडमिशन को लेकर वैसे ही 8 महीने की देरी हो चुकी है, जूनियर डॉक्टर्स भी काउंसलिंग शुरू करने की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं. ऐसे में जल्द ही मामले का समाधान निकाल लिया जाएगा. ऐसे में मामले में सुनवाई आज जारी है. माना जा रहा है कि अंतिम फैसला आज आ जाएगा और काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी.