मुंगेली: रोजगार सहायक को शासकीय कार्य में लापरवाही और वित्तीय अनियमितता के आरोप में बर्खास्त किया गया

Share this

NV news मुंगेली: पथरिया विकासखंड के ग्राम टिकैतपेण्ड्री के रोजगार सहायक शिवकुमार चक्रधारी को शासकीय कार्य में लापरवाही और वित्तीय अनियमितता के गंभीर आरोपों के चलते बर्खास्त कर दिया गया है। कलेक्टर राहुल देव के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय ने यह कार्रवाई की।

रोजगार सहायक पर आरोप है कि उसने मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सरकारी राशि का गबन किया। शिकायत के अनुसार, शिवकुमार चक्रधारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि की मांग करने और अपने परिवारजनों के नाम पर फर्जी हाजिरी दर्ज कर सरकारी राशि का गबन किया।

जांच में यह पुष्टि हुई कि रोजगार सहायक ने मनरेगा और पीएम आवास योजना के लाभार्थियों के नाम पर फर्जी हाजिरी भरकर 3,43,187 रुपये की राशि गबन की थी। यह कृत्य मनरेगा अधिनियम की धारा 27(2) के तहत वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आता है, जिसके तहत उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है।

जिला पंचायत सीईओ ने इस मामले में गंभीरता से कार्रवाई की और आरोपित के खिलाफ उचित कानूनी कदम उठाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Share this