Share this
NV News:- सुर्खियों में रहने वाली मुंगेली पुलिस के एक नए कारनामे से खाकी पर फिर सवाल उठ रहे हैं. मामला कोतवाली थाना का है. जहां एक सुसाइड मामले में जांच कर रहे एसआई रोहित डहरिया पर मृतक के मकान मालिक को झूठे मामले में फसाए जाने के मामले से बचाने के लिए 2 लाख रुपये की मांग किए जाने के
मामले में युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष अजय साहू , युवा नेता इंद्रजीत सिंह कुर्रे के नेतृत्व में मुंगेली एसपी डीआर आंचला को ज्ञापन देकर एसआई रोहित डहरिया को बर्खास्त कर निष्पक्ष जांच की मांग की गई है. वहीं पुलिस अधीक्षक ने मामले पर संज्ञान लेते हुए तत्काल संबंधित एसआई रोहित डहरिया को लाइन अटैच कर जांच के आदेश दिए है.