Mungeli breking: ग्राम पंचायत सचिवों का transfer

Share this

NV News: Mungeli. मुंगेली। शासन के निर्देश पर जिले के 20 पंचायत सचिवों का स्थानांतरण किया गया है. जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय ने जनपद पंचायत मुंगेली, लोरमी और पथरिया के प्रस्ताव व अनुशंसा के आधार पर आगामी आदेश पर्यंत तक अस्थायी रूप से पंचायत सचिवों को एक ग्राम पंचायत से दूसरे ग्राम पंचायत में स्थानांतरित किया है।

जनपद पंचायत मुंगेली अंतर्गत जंतराम साहू पौनी से डोंड़ा, तिलक निर्मलकर डोंड़ा से पौनी, धनसाय चतुर्वेदी सोनपुरी सी. से रेहुंटा, सोहनदास मानिकपुरी रेहुंटा से सोनपुरी सी., विजय शुक्ला टेमरी से सम्बलपुर, असमंजस दिवाकर पालचुवा से देवरी क., जागृति कश्यप देवरी क से चारभाठा, अनिल आहिरे जनपद पंचायत से खुजहा, होलीराम यादव जनपद पंचायत से बलौदी और गंगा प्रसाद कौशल का स्थानांतरण जनपद पंचायत से पालचुवा किया गया है।

Share this