Mukesh Chandrakar murder case: सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार मामले में PWD के तीन अफसरों के खिलाफ दर्ज होगा FIR
Share this
NV News:– छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सड़क निर्माण में बड़े पैमाने पर हुए भ्रष्टाचार का खुलासा करने वाले पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। मुकेश ने अपनी हत्या से पहले सड़क निर्माण में हो रही अनियमितताओं और भ्रष्टाचार को उजागर किया था। उनकी रिपोर्टिंग के बाद स्थानीय स्तर पर माहौल तनावपूर्ण हो गया था। मुकेश को लगातार धमकियां मिल रही थीं, मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद सरकार ने मामले के जांच के आदेश दिए थे ।
वही जांच के दौरान सड़क निर्माण में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं की पुष्टि हुई। इस मामले में लोक निर्माण विभाग ने कार्रवाई का आदेश जारी किया है। विभागीय जांच के आधार पर तीन अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।
