18 और 22 जनवरी को 10 ट्रेनें रद्द, 4 ट्रेनों का…NV News

Share this

NV News:- रायपुर। रेलवे ने 18 और 22 जनवरी को दस पैसेंजर और मेमू ट्रेनों को रद्द करने और चार ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाने का निर्णय लिया है। यह फैसला गोंदिया-गंगाझरी स्टेशनों के बीच समपार फाटक क्रमांक 510 पर गर्डर डी लांचिंग के लिए तीन घंटे 45 मिनट का ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लेने के कारण लिया गया है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के इस निर्णय से रायपुर से महाराष्ट्र जाने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा। रेलवे मंडल के अनुसार, इस अवधि में ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा और यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था करने की सलाह दी गई है।

रद्द की गई और नियंत्रित ट्रेनों की पूरी सूची रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। यात्री यात्रा से पहले अपने ट्रेन शेड्यूल की जांच कर लें।

Share this