Share this
NV News:- साल की बच्ची को चॉकलेट देने का लालच देकर अपने साथ सुनसान इलाके में ले जाकर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को गोबरा नवापारा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
बता दें कि, बीते दिन आरोपी 8 साल की बच्ची को चॉकलेट देने का लालच देकर अपने साथ सुनसान इलाके में ले जाकर उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा था. इस दौरान गुजर रहे कुछ लोगों ने उसकी करतूत को देख लिया, जिसके बाद आरोपी डरकर वहां से फरार हो गया था. मामले में बच्ची के पीड़ित परिजनों ने गोबरा नवापारा थाना पहुंचकर मामले की पूरी जानकारी देते हुए रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.
गोबरा नवापारा थाना प्रभारी ने तत्काल आईपीसी की धारा 354, 354 (क) के अलावा पॉक्सो एक्ट की धारा 8 के तहत मामला दर्ज करते हुए फरार आरोपी की जांच में लगे थे. आखिरकार बीती रात पुलिस आरोपी बलराम उर्फ बेंदरु पात्रे को गिरफ्तार कर न्यायालय रायपुर के समक्ष पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की है.