मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन -श्रीमती दुर्गा उमाशंकर साहू

NV News मुंगेली  — लोरमी ग्राम खुड़िया में लंबे समय से प्री मैट्रिक छात्रावास खोलने की मांग की जाती रही है! जब यह विषय जिला पंचायत सदस्य श्रीमती दुर्गा उमाशंकर साहू के सामने आया तो सजग नेतृत्व का परिचय देते हुए , उन्होंने सीधे कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर मुंगेली को ज्ञापन सौंपा!

 

बता दें ग्राम खुड़िया जनजाति बाहुल्य क्षेत्र है, जहां पर बड़ी संख्या में गोंड़ ,बैगा ,धनवार, कोल, प्रधान, उंराव, देवार, बिंझवार, सौता आदि जाती के लोग निवासरत हैं !

जिला पंचायत सदस्य श्रीमती दुर्गा उमाशकर साहू द्वारा आदिवासी क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए ऐसे ऐसे कदम  समाज कल्याण के लिए उठाते रहती हैं जिससे आदिवासी समाज के बच्चों का शिक्षा स्तर सुधरे सके, इसके लिए हमेशा प्रयास करती रहती हैं ,

प्री मैट्रिक छात्रावास की मांग पूरी होने से आदिवासी समाज के बच्चों को पढ़ाई में सहायता मिलेगी!