ममता बनर्जी ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात, बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र समेत इन…

Share this

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान ममता बनर्जी ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाये जाने का मुद्दा उठाया. केंद्र ने हाल ही में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का अधिकार क्षेत्र सीमा से 15 किलोमीटर से बढ़ाकर 50 किलोमीटर कर दिया था. इसके बाद पंजाब और बंगाल के सीएम ने नाराजगी जताई है.

बैठक के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने BSF के बारे में चर्चा की, BSF हमारा दुश्मन नहीं है. मैं सभी एजेंसियों की इज्जत करती हूं लेकिन कानून-व्यवस्था जो राज्य का विषय है इससे उसमें टकराव होता है.

ममता बनर्जी का कार्यक्रम टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी चार दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान उनका विपक्षी दलों के नेताओं से मिलने का भी कार्यक्रम है. 29 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. इसको लेकर रणनीति बनाने के लिए ममता बनर्जी बैठकें करेंगीं.

ममता बनर्जी ने मंगलवार को कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद, हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर और जेडीयू के पूर्व नेता पवन वर्मा को अपनी पार्टी में शामिल करवाया था.

Share this

2 thoughts on “ममता बनर्जी ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात, बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र समेत इन…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *