Share this
NV news बिलासपुर :- प्रदेश की न्यायिक राजधानी में एक नाबालिग का अपहरण कर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां अपहरणकर्ताओं ने 50 लाख की फिरौती मांगी थी। नाबालिग रेहान कक्षा 10वीं का छात्र था।
जानकारी के अनुसार रेहान रविवार देर शाम घर से निकला था, उसके बाद से उसका पता नहीं चला। आरोपी ने नाबालिग की हत्या कर रतनपुर के रानीगांव में लाश दफन कर दी थी। पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है।
मृतक के पिता ऑटो डील का काम करते हैं। पुलिस ने संदेही आरोपियों को हिरासत में लिया है, यह मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है।