16 लाख युवाओं को नौकरी का वादा, देखें बजट की बड़ी बातें..NV news

NV news नई दिल्ली  :- केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में देश का आम बजट पेश कर रही हैं। बजट भाषण में भारत कल्याण हमारा लक्ष्य का जिक्र करते हुए कहा कि इस बजट से अगले 25 सालों की बुनियाद रखी जाएगी। वहीं कोरोना महामारी को लेकर कहा कि संकट की घड़ी में  सरकार का विकास यात्रा जारी रहा है। सरकार ने दावा किया है कि इस बजट में सभी के लिए कुछ ना कुछ रखा गया है।

16 लाख युवाओं को नौकरी का वादा
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने नौकरी को लेकर बड़ा ऐलान किया है। सीतारमण ने कहा कि बजट से किसान, युवाओं को फायदा होगा। आत्मनिर्भर भारत से 16 लाख युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी।

देखें बजट की बड़ी बातें

देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है
देश कोरोना की लहर से गुजर रहा है 
हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेंगे- 
समग्र कल्याण हमारा लक्ष्य- 
मेक इन इंडिया के तहत 60 लाख नई नौकरियां मिलेगी- 
बजट में अगले 25 साल के ब्लू प्रिंट- 
निजी निवेशों को बढ़ावा देने का लक्ष्य
मध्यम वर्ग के लिए बेहतर महौल बनाने पर जोर- 
100 साल के लिए ढांचागत सुविधाएं बढ़ाएंगे- 
किसानों और पिछड़े वर्ग के विकास पर फोकस- 
25 हजार किमी का नेशनल हाइवे का नेटवर्क होगा- 
रेलवे के PPP मॉडल से विकास होगा- 
आईटी और प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा- 
ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा- 
हाइवे विस्तार पर 20 हाजार करोड़ खर्च होगा- 
LIC की आईपीओ जल्द ही आएगा- 
इंफ्रास्ट्रक्चर में 20 हाजर करोड़ खर्च किए जाएंगे- 
MSP पर किसानों से रिकार्ड खरीदी की जाएगी- 
नदियों को जोड़ने पर 65 हजार करोड़ खर्च करेंगे-
60 किमी लंबे रोपवे के लिए टेंडर किए जाएंगे- 
किसानों को MSP के देखें बजट की बड़ी बातेंजरिए 2.7 लाख करोड़- 
केन बेतवा प्रोजेक्ट को 1400 करोड़ का आवंटन-