Share this
NV News:- कोरबा के मानिकपुर चौकी क्षेत्र में शराबी पिता से परेशान होकर नाबालिग बेटी ने आत्महत्या कर ली. घटनास्थल से पुलिस को सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.
इसमें लिखा है कि मेरे पिता जी कुछ नहीं करते. मां पर खर्च चलाने की जिम्मेदारी है. इसलिए मैं जान दे रही हूं…
कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में 17 साल की लड़की ने आत्महत्या कर ली है. बताया गया कि वह उसके पिता के काम से परेशान थी, जिसके चलते आखिरकार उसने यह कदम उठा लिया. उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. उसने लिखा है कि मेरी पिता जी कुछ नहीं करते. मां पर खर्च चलाने की अकेली जिम्मेदारी है. घर में खर्चा बहुत ज्यादा है, इसलिए मैं जान दे रही हूं…मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है.
जानें पूरी घटना: वार्ड नंबर 26 मुड़ापार बस्ती में संध्या साहू (17) अपने माता-पिता के साथ रहती थी. उसने इसी साल 12वीं की परीक्षा पास की थी. परिजनों का कहना है कि रोज की तरह शुक्रवार रात को खाना-खाकर अपने कमरे में चली गई थी. इसके बाद आज सुबह पंखे से फांसी के फंदे पर उसकी लाश लटकी मिली है.
घटना के बाद उसके परिजनों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारा. वहीं मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया था. फिलहाल पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मामले में जांच जारी है.
शराबी है पिता : संध्या का पिता सियारमा साहू (39) आएदिन शराब पीता है. कभी-कभी मजदूरी करता है. ज्यादातर घर में रहता है. इसी बात से संध्या परेशान थी. वहीं संध्या की मां मजदूरी कर पूरे घर का खर्चा चली रही है. आस-पास के लोगों ने बताया कि खर्चा चलाने के लिए संध्या भी किसी दुकान में पहले काम किया करती थी.