छत्तीसगढ़ में कोरोना एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 1 हजार पार, 2022 के पहले दिन मिले 279 नए मामले

NV news कोरोना अपडेट छत्तीसगढ़. :- छत्तीसगढ़ ने नए साल का स्वागत धूमधाम से किया है लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों ने सबकी टेंशन बढ़ा दी है. 2022 के पहले ही दिन राज्य ने पिछले 5 महीने के बाद सबसे ज्यादा 279 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं और रायपुर में एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है. वहीं अब एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 1 हजार पार हो गया है.

 2022 के पहले दिन मिले 279 संक्रमित

छत्तीसगढ़ में शनिवार को 23 हजार 590 सैंपलो की जांच में 279 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले है. इसी के साथ प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 1.18प्रतिशत तक पहुंच गई है. कोरोना संक्रमितों की संख्या भारी उछाल देखी जा रहे हैं. जिले वार नए मरीजों की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक राजधानी रायपुर में 73 संक्रमित मरीज मिले हैं. अन्य जिलों की बात करें तो बिलासपुर 58, रायगढ़ 50, कोरबा 16, दुर्ग 24, जांजगीर चांपा 11, गौरेला पेंड्रा मरवाही 7, जशपुर 12, राजनांदगांव 4, बालोद 2, रायपुर 73, धमतरी 2, बलोदा बाजार 2, सरगुजा 1, कोरिया 1, सूरजपुर 5, बलरामपुर 1, बस्तर 1, सुकमा 2, बीजापुर 2 और अन्य राज्य के 6 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं.

 

इन जिलों में बढ़ा कोरोना का खतरा

छत्तीसगढ़ के 19 जिलों में संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. लेकिन कुछ ऐसे जिलें जहां कोरोना का प्रकोप ज्यादा देखने को मिल रहा है. इसमें सर्वाधिक प्रभावित जिलों में पहले नंबर अब भी रायगढ़ जिला है जहां एक्टिव मरीजों की संख्या 230 तक पहुंच गई है. इसके बाद राजधानी रायपुर में 216 एक्टिव मरीज हैं. अन्य जिलों की बात करें तो दुर्ग 82, राजनांदगांव 15, महासमुंद 12, बिलासपुर187, कोरबा 59, जांजगीर चांपा 58, गौरेला पेंड्रा मरवाही 13, सूरजपुर 34, जशपुर 32, अन्य राज्य से 22 कुल एक्टिव मरीज हैं. इसी के साथ अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 1017 तक पहुंच गई है.