Share this
NV News भिलाई:- शिक्षिका पत्नी के चरित्र पर शंका को लेकर पति ने चाकू से हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति को तुरंत पकड़ लिया है.
पुलगांव थाना प्रभारी नरेश पटेल ने बताया कि कोलिहापुरी हाउसिंंग बोर्ड कालोनी निवासी साधना साहू शिक्षिका के रुप में पदस्थ थी. इनके दो बच्चे भी हैं.
सोमवार की देर शाम पति पोषण साहू ने घर में रखे चाकू से लगातार तीन-चार बार वार कर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद पोषण ने स्वयं को भी चाकू से मारा है. मौके पर पहुंची पुलगांव पुलिस ने शव को पीएम के लिए मरच्यूरी में रखवा दिया.
वहीं पति को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. साधना ग्राम अंडा अछोटी में शिक्षिका के पद पर थी. पति पत्नी के बीच लंबे समय से चरित्र को लेकर विवाद चल रहा था.
सोमवार को मौका पाते पति ने पत्नी पर चाकू से ऑख पेट समेत शरीर के कई हिस्सों में ताबडतोड़ वार कर दिया. आसपास के लोगों ने घटना की शिकायत पुलिस को दी. मौके पर सीएसपी डॉ जितेन्द्र यादव, थाना प्रभारी नरेश पटेल समेत टीम पहुंची थी.